सीधी में 5 फीट लंबे सांप ने मचाया आतंक, अब तक खा चुका है 50 मुर्गियां, वन विभाग ने किया रेस्क्यू


5 feet long snake created panic in sidhi has eaten 50 chickens so far

ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग का आभार व्यक्त किया।

सीधी। (सूरज शुक्ला): मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पैपखरा में पिछले दो दिनों से ग्रामीणों को परेशान कर रहा एक विशाल अजगर आखिरकार सोमवार को वन विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गया। लगभग 5 फीट लंबा यह अजगर कई दिनों से गांव में आतंक का कारण बना हुआ था। रामू कोल के घर में घुसा यह विशालकाय सांप अब तक गांव की करीब 50 मुर्गियों को निगल चुका था।

गांव के लोगों ने शनिवार को पहली बार इसे प्रशांत कोल के घर के आसपास देखा था, जिसके बाद से यह इधर-उधर छिपता रहा। लेकिन जब मुर्गियों का लगातार गायब होना शुरू हुआ तो लोगों को शक हुआ कि कहीं कोई बड़ा जानवर गांव में घुसा है। सोमवार दोपहर 2 बजे यह रामु कोल के घर के अंदर मिला, जहां से वन विभाग की टीम ने सावधानीपूर्वक इसका रेस्क्यू किया।

PunjabKesari
वनपाल पंकज मिश्रा ने बताया कि यह पाइथन जहरीला नहीं होता लेकिन अपने से पांच गुना बड़े जीव को भी निगलने की क्षमता रखता है। यही वजह है कि यह बच्चों, पालतू जानवरों और घरेलू पक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। रेस्क्यू के दौरान इस पाइथन ने एक जिंदा मुर्गी को अपने पेट से वापस उगल दिया, जिससे साफ हुआ कि यह पिछले कुछ दिनों से गांव में ही सक्रिय था।

ग्रामीणों की सूझबूझ और वन विभाग की तत्परता से यह हादसा टल गया। मिश्रा ने बताया कि इस तरह के जीव अगर किसी को दिखें, तो तुरंत वन विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना दें ताकि जानमाल का नुकसान रोका जा सके। रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग का आभार व्यक्त किया।

Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image