मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!

Uploading: 371712 of 697461 bytes uploaded.


सिविल अस्पताल मऊगंज, जो पहले से ही अव्यवस्थाओं और संसाधनों की कमी को लेकर चर्चाओं में रहा है, वह एक बार फिर सुर्खियों में है। ताजा मामला अस्पताल के बीएमओ डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला और कर्मचारी हिंछलाल मिश्रा के बीच आपसी विवाद और झूमाझटकी का है, जो अस्पताल की बदहाल व्यवस्था की असलियत उजागर करता है।

सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ अस्पताल में कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार और नियमों का एक समान पालन न करने को लेकर रही। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर थाने तक पहुंच गए।

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मऊगंज सिविल अस्पताल ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के अधिकतर स्वास्थ्य केंद्र बदहाल स्थिति में हैं — कहीं डॉक्टरों की कमी, तो कहीं दवाओं और संसाधनों का अभाव साफ नजर आता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मरीजों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं, और जब अस्पतालों में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी ही आपस में भिड़ते नजर आएं, तो आम जनता की सुरक्षा और इलाज की उम्मीदें स्वतः धूमिल हो जाती हैं।

क्यों बीमार हैं जिले के स्वास्थ्य केंद्र?

विशेषज्ञों और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि जिले के स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और लापरवाही के चलते आज स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी हैं। जब जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था सुधारने की जगह आपसी टकराव में उलझे हों, तो फिर सुधार की उम्मीद कैसे की जाए?

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कार्रवाई करता है और कब तक जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने की ईमानदार कोशिश होती है।

मऊगंज थाना प्रभारी!👇

थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से आवेदन ले लिया गया है मामले को विवेचना में लेकर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी!*

Popular posts
डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- आतंकवाद के प्रति PM मोदी की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image