जन भारत संदेश, Updated: 27 Jul, 2025 04:39 PM

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश जैन के घर में रविवार की सुबह 4 बजे दो शावक के साथ मादा भालू घुस गई।
कांकेर। (लीलाधर निर्मलकर): भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश जैन के घर में रविवार की सुबह 4 बजे दो शावक के साथ मादा भालू घुस गई। भोजन की तलाश में पहुंची भालू नारियल तोड़कर स्वयं व शावकों का भूख मिटाते नजर आई। भालू का नारियल खाता हुआ वीडियो जिलाध्यक्ष के परिजनों ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भालू के आने की खबर जिलाध्यक्ष ने वन विभाग को दे दी थी, जिसके बाद टीम ने सुबह इलाके का मुआयना किया है।
भालू की लगातार घटनाओं से फैली है दहशत
कुछ दिनों पहले दुधावा में भालू द्वारा किसानों पर हमला करने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उसके पहले भानुप्रतापपुर में भालू ने ग्रामीण पर हमला कर दिया था। भालू के हमले की खबर लगातार सामने आने से क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है व लोग वन विभाग से शिकायतें करने लगे हैं पर भालू का रहवासी इलाकों में आना आम बात हो गया है।
