जन भारत संदेश सीधी :
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी तथा प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली श्री धनंजय मिश्रा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत मझौली श्री अशोक कुमार माथुर तथा सहायक लेखाधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत मझौली श्री प्रदीप मांडले द्वारा ग्राम पंचायत गिजवार, जोड़ोरी, मझिगवां एवं अमहिया का दिनांक 26-7-2025 दिन शनिवार को भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजना के निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समग्र सीडिंग, ई केवाईसी तथा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण सिटीजन फीड बैक की प्रगति की समीक्षा की गयी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यों को शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने, मनरेगा योजना के अंतर्गत पूर्व वर्षो के प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण कराने, निर्माण स्थलों पर सूचना बोर्ड लगवाने, 7 रजिस्टर संधारित करने तथा निर्माण कार्यों की विधिवत नस्ती संधारित करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त उक्त सभी ग्राम पंचायतों के विधवा पेंशन की हितग्राहियो से जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही मनरेगा योजना के अंतर्गत एक बगिया माँ के नाम परियोजना के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र हितग्राहियों का चयन करते हुए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा मे कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त प्रति दिवस ग्राम पंचायत खोलने तथा प्रति सोमवार तथा गुरुवार को अनिवार्य रूप से मुख्यालय मे उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा भ्रमण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय गिजवार तथा हायर सेकेण्डरी गिजवार का आकस्मिक निरिक्षण किया गया एवं बच्चो से शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली गयी।