प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

जन भारत संदेश सीधी : शनिवार, जुलाई 26, 2025, 17:02 IST

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. रामनारायण स्वर्णकार की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। सभी प्राध्यापकों और छात्रा-छात्राओं ने शहीदों के सम्मान में मौन रखा और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं को कारगिल विजय दिवस पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इसी कड़ी में प्राचार्य ने छात्रों को देशभक्ति गीत के माध्यम से कारगिल विजय दिवस के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह दिन भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान का प्रतीक है।

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति गीतों और भाषण के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और साहस की भावना को बढ़ावा देना था। साथ ही, शहीद सैनिकों के बलिदान को याद करना और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना था। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने छात्रों को देशभक्ति और साहस के महत्व के बारे में जानने का अवसर प्रदान किया गया। उन्हें शहीद सैनिकों के बलिदान को याद करने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर मिला।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टि. उमाकांत साहू, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रभाकर सिंह एवं अन्य प्राध्यापक गण, अतिथि विद्वान, एनसीसी के कैडेट्स तथा अन्य छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे।

Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image