डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- आतंकवाद के प्रति PM मोदी की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं


keshav maurya modi s policy towards terrorism no terrorist is safe anywhere

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए दावा किया कि आतंकवाद के प्रति उनकी (मोदी) ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए दावा किया कि आतंकवाद के प्रति उनकी (मोदी) ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

केशव मौर्य ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा “ ‘ऑपरेशन सिंदूर' ने एक बार फिर पाकिस्तान समेत समूची दुनिया को जता दिया है कि जब भारत की सेना गरजती है, तो पाकिस्तान और उसकी खुराक पर पलने वाले आतंकी शिविरों में सन्नाटा पसर जाता है।” उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है जब संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा “सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक के बाद अब ‘ऑपरेशन सिंदूर' की विजय ने आतंकवाद की जड़ों को हिला कर रख दिया है। लेकिन देश में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी और उनकी 'सदाबहार मंडली' के मानस पर इसका 'गहरा आघात' लगा है।”

केशव मौर्य ने कहा “इससे परेशान होकर उन्होंने भारतीय सेनाओं और उनके शौर्य पर ही सवाल उठा दिया है। भारत और पाकिस्तान के किसी भी मामले में वे पाकिस्तान के पक्षकार बन जाते हैं।” उप मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व का बारंबार अभिनंदन है। आतंकवाद के प्रति उनकी ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं है। वंदेमातरम!”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा “ ‘ऑपरेशन सिंदूर' से बढ़ा भारत की सेना का सम्मान, मगर कांग्रेस को 'बर्दाश्त नहीं' पाकिस्तान का अपमान।”

Popular posts
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को दिया गया मैसेज
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image