पिछले 6 महीने में 17वीं लोकसभा में दोनों सदन बहुत सफल रहे: पीएम मोदी


Publish Date:Sun, 29 Dec 2019 11:32 AM (IST)
PM Modi Mann ki Baat:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 60वें एपिसोड में जनता को संबोधित किया।...


नई दिल्ली, । ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के 60वें एपिसोड में जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम का यह 60वां एपिसोड है। यह कार्यक्रम हर रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होता है। आइए जानते हैं आज पीएम मोदी मन की बात में क्या बात की।


PM Modi Mann ki Baat LIVE Updates:



पिछले 6 महीने में 17वीं लोकसभा के दोनों सदन में कार्यवाही काफी सफल रही है। इसके लिए सभी सांसद बधाई के पात्र है। सांसदों मे पिछले 60 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए:पीएम मोदी


अफसोस यह रहा कि दिल्ली के आसमान में बादल थे और मैं आनंद नहीं ले पाया। हालांकि टीवी पर सुंदर तस्वीरें देखने को मिलीं। मुझे विशेषज्ञों से बातचीत करने का मौका भी मिला। मुझे जानकारी दी गई कि चंद्रमा, पृथ्वी से काफी दूर होता है और सूर्य को पूरी तरह से ढक नहीं पाता है इसलिए एक अंगूठी के आकार का दृश्य देखने को मिलता है: मोदी


PM मोदी ने सूर्य ग्रहण का जिक्र करते हुए बताया कि एक युवा ने कॉमेंट किया कि क्या युवाओं को ऐस्ट्रोनॉमी से संबंधित जानकारी दी जा सकती है। पीएम ने कहा कि युवाओं की ही तरह सूर्य ग्रहण को लेकर मेरे अंदर भी उत्सुकता थी।


जम्मू कश्मीर में हिमायत कार्यक्रम लोगों को नौकरी दिलाने का काम कर रहा है। इसने जम्मू-कश्मीर के लोगों, युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है।


हिमायत कार्यक्रम लोगों की जिंदगी बदल रहा है। ग्रामीण इलाकों में यह लोगों को आत्मनिर्भर बना रहा है: मोदी


बिहार के पश्चिमी चंपारण की एक कहानी मैं बताए बिना रह नहीं सकता। यहां भैरवगंज हेल्थ सेंटर में लोग हेल्थ चेकअप कराने आए। यह कार्यक्रम सरकार का नहीं था बल्कि यह एक स्कूल के पुराने छात्रों द्वारा उठाया गया कदम था। इसका नाम संकल्ब 85 था। 1985 बैच के विद्यार्थियों ने एल्युमनाई मीट रखी और कुछ करने का विचार कियाः मोदी


स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हमारा विश्वास युवा पीढ़ी में है। उन्होंने कहा, युवावस्था की कीमत को न तो आंका जा सकता है और न ही उसका वर्णन किया जा सकता है। यह सबसे मूल्यवान कालखंड हैः पीएम मोदी


मेरा मानना ​​है भारत के लिए आने वाला दशक केवल युवाओं के विकास के लिए नहीं होगा, बल्कि युवाओं की क्षमताओं से प्रेरित राष्ट्र का विकास भी होगा: PM मोदी


हमारे देश के युवाओं को अराजकता से नफरत है, वे भेदभाव को पसंद नहीं करते हैं। हम सब जानते हैं कि युवा पीढ़ी बहुत प्रतिभाशाली है। यह सोशल मीडिया का युग है। लोग सिस्टम को फॉलो करते है और अगर वह सही ना काम कर रहा हो तो बेचैन भी होते हैं: मोदी


पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।


पिछली बार क्यो बोले थे PM मोदी ?


पीएम मोदी ने अपने पिछले मन की बात में अयोध्या के रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात की थी, उन्होंने देशवासियों के द्वारा इस फैसले को स्वीकार किए जाने पर उनका धन्यवाद किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि 130 करोड़ भारतीयों ने फिर यह साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ भी नहीं है।


अपने पिछले मन की बात में पीएम मोदी ने कहा था कि स्कूलों में दिसंबर में फिट इंडिया सप्ताह मनाने और प्लास्टिक मुक्त भारत के महत्व पर प्रकाश जालते हुए विशाखापतन्नम में गोताखोरी का प्रशिक्षण देने वाले स्कूबा गोताखोरों के एक समूह के इस दिशा में किए गए कामों की सराहना की थी।


प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, '2019 का अंतिम मन की बात सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें शामिल हों।' 24 नवंबर को अपने आखिरी 'मन की बात' संबोधन में, मोदी ने देशभर के स्कूलों में 'फिट इंडिया स्कूल ग्रेडिंग सिस्टम' शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने लोगों को अपनी मातृभाषा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि किसी की मातृभाषा उपेक्षित है तो सभी प्रगति व्यर्थ है।


Popular posts
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- आतंकवाद के प्रति PM मोदी की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं
Image
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image