शहर के वार्ड नंबर 45 कुठुलिया मे अवैध शराब की बिक्री जोरो पर,आतंक का पर्याय बना राहुल उर्फ राजन सोंधिया*

 


*✍संवाददाता विवेक कूमार  मिश्रा रीवा.....✍


           अखबार दैनिक जनभारत संदेश


____________________________
*♦रीवा से बड़ी खबर* 
प्रदेश की कमलनाथ सरकार जहाँ एक तरफ माफियाओं पर शिकंजा कस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है वही दूसरी तरफ शहर के बिछिया थाने की पुलिस के संरक्षण मे अवैध शराब की बिक्री का करोबार खूब फल फूल रहा है।मामला रीवा शहर के बिछिया थाने के वार्ड नंबर 45 कुठुलिया का है जहाँ राहुल सोंधिया उर्फ राजन लम्बे समय से शराब की अवैध बिक्री खुले आम कर रहा है।स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया है की  राहुल निगरानी शुदा बदमाश है जिसके ऊपर पूर्व मे भी कई मामले सिविल लाईन ,सिटी कोतवाली और बिछिया थाने मे दर्ज हो चुके हैं ।लेकिन वर्तमान मे बिछिया थाने की पुलिस से सांठ गांठ से लम्बे समय से अवैध शराब की पैरोकारी और बिक्री कर जहाँ शासन के राजस्व को चूना लगा रहा है वही मोहल्ले की शान्ति सौहार्द्र को भंग कर रहा है।
बताया गया है की मोहल्ले मे उसके आतंक की दहशत भी रहती है जिससे मोहल्ले के लोग चाह कर भी शराब बिक्री का विरोध नही कर पा रहे हैं।स्थानीय लोगो ने ये भी बताया की वार्ड पार्षद के पति गंगा यादव की भी मिली भगत और सह रहती है जिससे पुलिस पकडती भी है तो ले देकर छोड़ देती है।
इतना ही नही शराब बिक्री के लिये उक्त शातिर अपराधी ने एक सरकारी भवन जिसे पुराना मोटर कारखाना कहा जाता है पर कब्जा कर रखा है जहाँ से शराब की बिक्री की जा रही है।यह भी बताया गया है की राहुल सोंधिया उर्फ राजन की माँ जो की पहले शराब बिक्री का विरोध और आन्दोलन करती थी अब खुद भी शराब बिक्री के धन्धे मे सामिल हो गई है।
देखना है शहर मे शासन प्रशासन को खुली चुनौती देकर लम्बे समय से शराब की बिक्री कर रहे निगरानी शुदा बदमास राहुल उर्फ राजन के ऊपर पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही कर पाता है या उसे संरक्षण देता रहेगा।


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image