नववर्ष का पर्व तो आधुनिक जमाने की एक नूतन परंपरा है जो अपनो की पुरानी यादों को ताजा करने, शुभकामना और जीवन मे एक नया जोश, नई उमंग, उल्लास और एक नई चेतना और दुगनी ऊर्जा के साथ एक सुख -शांति समृद्धिपूर्ण और वैभववशाली जीवन जीने की एक नई शुरुआत करने का है।
ईस्वर करे नव वर्ष की नई सुबह आप के जीवन मे कामयाबी की एक मिसाल बने। आप के साथ आप का पूरा परिवार अमन चैन, प्रगतिपथ पर निरंतर गतिशील रहे।
2020 नव वर्ष के पावन पर्व में मेरी तरफ से बहुत बहुत शुभ कामनाएं ।
प्रधान संपादक बैकुंठ प्रसाद मिश्रा दैनिक हटवा ताज सीधी