रीवा ।रीवा ज़िले की मऊ गंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अत्यावश्यक पत्र लिखकर रीवा स्थित श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में आय सी एम आर की कोरोना वायरस (covid – 19 ) जाँच करने वाली पैथोलॉजी लैब एवं एवं टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने की मांग की है। विधायक श्री पटेल ने कहा कि रीवा मेडिकल कॉलेज में आईसीएमआर के लैब में होने वाली जांच शुरू हो जाने से रीवा एवं शहडोल संभाग के अंतर्गत आने वाले सीधी सिंगरौली सतना उमरिया शहडोल अनूपपुर ज़िलों एवं आस पास के स्थानों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज़ों को सुविधाएँ मिल सकेंगी।अभी इन जांच के लिए सैंपल अभी जबलपुर जाता है वहाँ पर आने जाने में समय लगता है तथा रिपोर्ट भी 1 दो दिन में ही आती है। रीवा में टेस्टिंग किट आ जाने पर सैंपल का टेस्ट तत्काल हो सकेगा । रीवा मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी सहित अन्य विषय के वरिष्ठ एवं अनुभवी डॉक्टर है ।
रीवा मेडिकल कॉलेज में भी खुल सकता है आईसीएमआर लैब ,हो सकती है कोरोना की जांच