नई दिल्ली। आखिरकार मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार के ताबूत में आखरी कील ठुक ही गई, अब सरकार का बचना नामुमकिन है,मध्य प्रदेश के राज परिवार से आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी यानी कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका दिया है,मुख्यमंत्री कमलनाथ से नाराज चल रहे सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया,सिंधिया ने खुद ट्वीट कर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है, सिंधिया के इस्तीफे के बाद उनके खेमे के 14 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं
इन 14 विधायकों ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल को अपने इस्तीफे भेज दिए हैं. इन इस्तीफों के साथ ही कमलनाथ सरकार के जाने की पटकथा फाइनल हो गई है।
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया,सिंधिया के इस फैसले को कांग्रेस ने गद्दारी बताया है और कहा है कि अब मध्य प्रदेश में हमारी सरकार नहीं बच पायेगी।" alt="" aria-hidden="true" />
सिंधिया ने थामा कमल, नाथ हुए अनाथ,,,, सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे