8 करोड़ लोगों को फ्री गैस सिलेंडर देने के लिए सरकार ने उठाया एक और बड़ा कदम
 



कोरोन वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) संकट के चलते जारी लॉकडाउन के बीच देश में रसोई गैस की मांग काफी बढ़ गई है. इस मांग को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हफ्तेभर में दूसरी बार यूएई के राज्य मंत्री और अबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (Adnoc) ग्रुप के सीईओ सुल्तान अल जबेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर तबके के 8 करोड़ लोगों को राहत देने के लिए उज्ज्वला के तीन सिलेंडर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त में दिए जा रहे हैं.

उज्ज्वला के सिलेंडरों की नहीं होगी कमी
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने मीटिंग के बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया, हमारे मध्य कोरोना संकट से उपजे हालातों से निपटने के लिए ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए रणनीतिक प्रारूप के आधार पर कार्य करने को लेकर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि भारत के आग्रह पर जुबेर ने ADNOC से अतिरिक्त एलपीजी की आपूर्ति का भरोसा दिलाया है. इससे 8 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों को कोरोना संकट के दौरान बिना किसी अड़चन के तीन नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति में मदद मिलेगी.

पेट्रोलियम मंत्री ने एक ट्वीट में कहा ऊर्जा के क्षेत्र में यूएई के साथ भारत की रणनीतिक साझेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूएई के यूएई के राष्ट्रपति शेख जायद अल नहयान के कार्यकाल में एक नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं.

1 अप्रैल से 30 जून तक मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के सभी उपभोक्ताओं के लिए अगले तीन महीनों के लिए मुफ्त रिफिल की घोषणा की है. इसमें 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2020 के लिए सहायता मिलेगी. इसमें 8 करोड़ लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने के हकदार होंगे. इसमें अब अप्रैल 2020 की रिफिल लागत का खुदरा मूल्य उज्ज्वला लाभार्थियों के लिंक बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाएगा. इससे ग्राहक मुफ्त एलपीजी गैस खरीदने के लिए राशि का इस्तेमाल कर सकेंगे.



Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image