किराएदार प्रेमचंदानी के खिलाफ एमपी नगर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया हैवह लॉकडाउन होने के बाद भी बगैर इजाजत लिए घर में एयर कंडीशनर लगवा रहे थे
भोपाल. महादेव अपार्टमेंट में लॉकडाउन के दौरान रहने आए किराएदार प्रेमचंदानी के खिलाफ एमपी नगर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन का केस दर्ज किया है। वह लॉकडाउन होने के बाद भी बगैर इजाजत लिए घर में एयर कंडीशनर लगवा रहे थे। किराएदार की सूचना न देने पर पुलिस ने मकान मालिक नरेश शीतलानी को व एसी लगाने आए कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया है।
अब तक1018 मामले
ऐसे ही हनुमानगंज पुलिस ने थोक किराना व्यापारी और दाल-चावल व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मोतीराम वाधवानी और उनके एक ग्राहक पर केस दर्ज किया है। वह होम डिलीवरी की परमिशन लेने के बाद भी दुकान से फुटकर सामान बेच रहे थे। बीते 24 घंटे में पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के 66 केस दर्ज किए हैं। 22 मार्च से अब तक ये आंकड़ा 1018 पर जा पहुंचा है। ज्यादातर केस बेवजह सड़क पर पैदल या वाहनों से घूमने वालों पर किए गए हैं। कुछ दुकान खोलने और दुकान पर भीड़ जमा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने वालों के खिलाफ भी दर्ज किए गए हैं।
पारा 39.20 पर... सुबह छह घंटे में ही 12.80 का इजाफा
शहर में अब माैसम के तेवर तीखे हाेने लगे हैं। रविवार काे शहर सीजन में सबसे ज्यादा तपा। दाेपहर हाेने से पहले ही सुबह 6 घंटे में तापमान में 12.8 डिग्री इजाफा हाे गया था। सुबह 5:30 बजे पारा 22.8 डिग्री पर था। जाे छह घंटे बाद सुबह 11:30 बजे 35.6 डिग्री पर पहुंच गया। तपिश के कारण ही इस सीजन में पहली बार दिन में पारा 39 डिग्री पार 39.2 डिग्री पर पहुंचा। सुबह से ही शहर में तीखी धूप चटकने लगी थी।