दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- संकट की घड़ी में मैं आपके साथ हूं, चिंता न करें

भोपाल: लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। आज देर गुजरात में फंसे मजदूरों को मध्यप्रदेश लाया जा रहा है। बताया गया कि गुजरात में फंसे 2 से 3 लाख मजदूरों को वापस लाया जा सकता है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि मजदूर भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार उनकी चिंता कर रही है। कोई परेशान न हों, संकट की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं। ये मेरी ड्यूटी है कि आपको सकुशल घर पहुंचाया जाए।


शिवराज सिंह ने आगे कहा ​कि अपने लॉक डाउन के दौरान राज्य के मजदूर जो मध्यप्रदेश के ही विभिन्न जिलों में फसे थे, आज से हमने उन्हें उनके जिलों में भेजना प्रारंभ कर दिया है। बस इत्यादि साधनों के माध्यम से उन्हें उनके गांव शहर भेजा जा रहा है। मजदूरों को उनके घर भेजने से पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। ऐसे 8 हज़ार मजदूरों को आज प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों से उनके जिले, गांव रवाना किया है। मेरा मजदूर भाइयों से निवेदन है कि आप चिंतित न हो, आपकी चिंता हम कर रहे है


उन्होंने आगे कहा कि अन्य राज्यों में फंसे हमारे मजदूर भाइयों को भी हमने प्रदेश में लाना शुरू कर दिया है। कल मैंने महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान के मुख्यमंत्री से बात की थी। आज गुजरात से 98 बसों से 2400 मजदूर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रवाना हुए हैं। राजस्थान से भी मजदूरों को लाना शुरू कर दिया गया है। प्रदेश की सीमाओं पर भी मजदूरों का दोबारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। कोई परेशान न हों, संकट के इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं। ये मेरी ड्यूटी है कि आपको सकुशल घर पहुंचाया जाए


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image