Lockdown : शहर में फंसे मजदूरों के लिए अच्छी खबर, नहीं होगी पलायन की टेंशन....पढ़े पूरी खबर

जन भारत संदेश-अप्रैल/





कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगे 21 दिन के लाॅकडाउन को प्रधानमंत्री मोदी ने 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस केे लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार सुबह 21 दिनों के इस लाॅकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस बार जनता की परेशानी को देखते हुए पीएम मोदी ने कुछ बातों के लिए छूट भी दी है।

वहीं आज केंद्र सरकार ने इस पर एक गाइडलाइन जारी की है। साथ ही अब शहरों में फंसे मजदूरों के लिए भी अच्छी खबर सरकार की ओर से आ रही है। दरअसल, गाइडलाइन के अनुसार 20 अप्रैल के बाद शहरों के भीतर निर्माण कार्य को छूट मिलेगी। इस दौरान बाहर से मजदूर ना लाकर शहर में मौजूद मजदूरों को ही रोजगार दिया जाएगा। इस पहल से महानगरों में फंसे मजदूरों को बहुत फायदा होगा क्योंकि पलायन की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा खेती से जुड़े मजदूरों को भी छूट दी गई है।


इन लोगों को सरकार की गाइडलाइन के तहत काम करने की छूट तो है लेकिन इन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। बता दें कि सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार केंद्र ने मनरेगा के अनुसार काम पर छूट देने के साथ ही राज्य सरकार की ओर किए जा रहे कंट्रक्शन वर्क में भी रियायत दी है। सरकार ने किसानों को अपनी फसल काटने और बुवाई करने की छूट दी है, साथ ही एजेंसियों को किसानों की उपज खरीदने की इजाजत भी दी है। इसके अलावा मछली पालन से जुड़ी गतिविधियों को इजाजत दी गई है।




Popular posts
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- आतंकवाद के प्रति PM मोदी की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं
Image
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image