लॉकडाउन के मोदी के ऐलान से अब तक 20 दिन में 18 गुना बढ़े केस


लॉकडाउन ने कोरोना की चेन तोड़ दी है, लेकिन 20 दिन में मरीजों की तादाद करीब 18 गुना बढ़ी और मौतें 61 गुना हो चुकी है. 24 मार्च को देश में कोरोना के कुल केस सिर्फ 519 थे, जबकि 13 अप्रैल तक देश भर में कोरोना के 9352 कुल कंफर्म केस मिले हैं.



  • 24 मार्च को थे सिर्फ 519 कोरोना केस

  • 20 दिन बाद बढ़कर हुए 9352 संक्रमित


देशभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9 हजार के पार जा चुका है. 324 लोग जान गंवा चुके हैं. कई ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है कि लगातार लॉकडाउन बढ़ाने की मांग उठ रही है. संपूर्ण लॉकडाउन की मियाद आज पूरी होने वाली है.


लॉकडाउन ने कोरोना की चेन तोड़ दी है, लेकिन 20 दिन में मरीजों की तादाद करीब 18 गुना बढ़ी और मौतें 61 गुना हो चुकी है. 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था, तब देश में कोरोना ने पांव पसारना बस शुरू ही किया था.


24 मार्च को देश में कोरोना के कुल केस सिर्फ 519 थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई थी, जबकि केरल के तीन लोग ठीक हो गए थे. 20 दिन बाद 13 अप्रैल तक देश भर में कोरोना के 9352 कुल कंफर्म केस हो गए हैं, इनमें से 324 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 980 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.


यानी लॉकडाउन के ऐलान के 20 दिनों के भीतर कोरोना मरीजों की तादाद करीब 18 गुना बढ़ गई, जबकि मरने वाले संक्रमित लोगों की तादाद 61 गुना तक बढ़ गई. हालांकि ये रफ्तार दूसरे देशों के मुकाबले बहुत कम है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी को लॉकडाउन आगे बढ़ाने का फैसला लेना है.


इस बीच फिक्की ने लॉकडाउन बढ़ाने से पहले सरकार को अपनी कुछ सिफारिशें भेजी हैं. इसके मुताबिक जिन जिलों में कोरोना का असर नहीं हैं, वहां पहले लॉकडाउन खुले. ई-कॉमर्स और रिटेल स्टोर्स आंशिक तौर पर खोले जाएं. रेलवे और घरेलू उड़ानों को आंशिक तौर पर चालू किया जाए.




 





 





Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image