देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान जिले के उज्जवला धारकों को रसोई गैस सिलिंडर मिलने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सभी लाभार्थियों के खाते में सरकार द्वारा धनराशि भेजी जा चुकी है। इंडियन ऑयल के अफसरों एवं गैस एजेंसी के संचालकों का कहना है कि जब तक अप्रैल महीने के एडवांस की धनराशि का प्रयोग लाभार्थी नहीं करेंगे तब तक उनके खाते में मई माह में लिए जाने वाले सिलिंडर का एडवांस नहीं आएगा।ऑल इंडिया एलपीजी फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केपी मिश्र ने बताया पूरे देश में इस समय लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में उज्जवला धारकों के पास पैसे न होने पर भी उनके घर में रसोई-गैस का सिलिंडर पहुँचे, इसके लिए तेल कंपनियों के अफसर और गैस एजेंसी संचालक लगातार प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत उज्जवला लाभार्थियों के खाते में निर्धारित धनराशि सरकार द्वारा भेजी जा चुकी है।ताकि संबंधित लोग उज्ज्वला योजना के तहत अपने रसोई-गैस का सिलिंडर ले सकें। यदि किसी ग्राहक ने अप्रैल महीने के एडवांस की धनराशि का प्रयोग करके अपना पहला सिलिंडर(रीफिल) ले लिया हैं, तो ही उसके खाते में मई महीने का एडवांस भेजा जा सकेगा। ताकि संबंधित कस्टमर इसके अगले महीने का भी सिलेण्डर ले सकें। यह क्रम इसके अगले महीने अर्थात जून तक चलेगा, जिससे जून महीने में खाते में आयी धनराशि से तीसरा सिलिंडर भी लिया जा सके।
यह योजना फिलहाल एक अप्रैल से 30 जून, 2020 तक के लिए ही है । इस योजना का लाभ लेने के लिए सिलिंडर प्राप्त होने (रीफिल डिलीवरी) के दिन से 15 दिन की बाद ही अगली बुकिंग की जा सकेगी। साथ ही एक कलेंडर माह में एक ही सिलिंडर उपलब्ध होगा। इसलिये सभी उपभोक्ता से बैंक में धनराशि आने के बाद तुरंत सिलिंडर बुक करें ।
पहला सिलिंडर लेने के बाद ही उज्जवला धारकों के खाते में दूसरे सिलिंडर की आएगी धनराशि