रीवा: वॉयरोलॉजी लैब में मशीन की टेस्टिंग, सर्दी-खांसी CORONA की भी होगी जांच


रीवा :संजय गांधी अस्पताल में वॉयरोलॉजी लैब करीब-करीब बनकर तैयार हो गई है। संभावना है कि सोमवार को सैंपल जांच का ट्रायल भी शुरू हो जाएगा। शनिवार को टेकनिकल कर्मचारियों ने मशीन फिटिंग के बाद मशीन की टेस्टिंग की। चिकित्सकों ने बताया कि वॉयरोलॉजी लैब में कोरोना वायरस की जांच के साथ सर्दी-खांसी की भी जांच हो सकेगी।


दिल्ली से आए टेकनिकल कर्मचारियों ने मशीन को एक सप्ताह में फिट करने के साथ ही फिटिंग टेस्क के लिए मशीन को चालू किया। इसकी जानकारी आइसीएमआर पुणे व दिल्ली को भेजी गई है। लैब का निर्माण करीब-करीब पूरा हो गया है। फिनसिंग का काम भी फाइनल हो गया है। इंजीयरों की रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रबंधन आइसीएमआर को सूचना देकर भेजेगा। संभावना है कि सोमवार से सैंपलों की जांच के लिए ट्रायल करने की तैयारी में है।


बताया गया कि इंजीयरों की टीम आज सागर में मशीन को चालू कर दिया है। वहां पर सैंपल भी ट्रायल किया जा रहा है। टेकनिकल कर्मचारियों ने बातया कि शहडोल में भी वॉयरोलॉजी लैब चालू करने की प्रक्रिया चल रही है। इस बावत एसजीएमएच के अधीक्षक डॉ पीके लखटकिया ने बताया कि टेकनीशियन की टीम मशीन की फिटिंग में जुटी है। कुछ तकनीकि काम शेष है। दो दिन बाद संभावना है कि ट्रायल शुरू हो सकता है







 












 





 



 





 



 



 





 



 



 





 



 



 





 



 



 



 





 



 







Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image