विभिन्न राज्यों में सीधी जिले के फँसे मजदूरों की सहायता हेतु राज्यवार नोडल अधिकारी नियुक्त


पूरी संवेदनशीलता के साथ श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों की करें मदद - कलेक्टर श्री चैधरी


जनभारत संदेश सीधी 29 अप्रैल 2020

  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रवीन्द्र कुमार चैधरी ने विभिन्न राज्यों में सीधी जिले के फँसे मजदूरों/अन्य व्यक्तियों की सहायता हेतु राज्यवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। नोडल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि  इस समय की सबसे बड़ी चुनौती विभिन्न राज्यों में फँसे श्रमिकों को सुरक्षित सीधी जिले में लाना, उनका स्वास्थ्य परीक्षण करना तथा जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखना है।

 

  कलेक्टर श्री चैधरी ने कहा कि आप बाहर फँसे श्रमिकों से पूरी संवेदनशीलता के साथ बात करें एवं उनकी जानकारी संकलित कर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराये। कलेक्टर श्री चैधरी ने बताया कि शासन स्तर से विभिन्न राज्यों से संपर्क कर श्रमिकों को लाने की व्यवस्था की जा रही है। अभी तक गुजरात और राजस्थान सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की सीमा तक श्रमिकों को पहुँचाया जा रहा है, जहाँ से बसों के माध्यम से श्रमिकों को जिले में वापस लाया जा रहा है। कलेक्टर श्री चैधरी ने श्रमिकों को सही-सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने साधन से आना चाहते हैं, वो ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

  कलेक्टर श्री चैधरी ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को आने वाली बसों की ट्रेकिंग करने तथा पर्याप्त बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देशित किया है कि प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी को छोटे वाहन भी उपलब्ध कराये जिससे उपखण्ड मुख्यालय से श्रमिकों को उनके गंतव्य तक भेजा जा सकेगा। कलेक्टर श्री चैधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि वापस आने वाले प्रत्येक श्रमिक का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। उन्होंने कोरोना संभावित केस होने पर उन्हें बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में उन्हें क्वारेंटाईन कर उपचार करने हेतु निर्देशित किया है।

 

  बैठक में अपर कलेक्टर डी पी वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलाम्बर मिश्रा सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image