रीवा |जन भारत संदेश- 23-मई-2020
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने बताया कि जिले में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु एवं राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशों के अनुरूप छात्रों की शिक्षा के प्रयास किये जा रहे हैं। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक गतिविधियों को अवरूद्ध होने से रोकने के लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी का उपयोग कर छात्रों को डीजीलेप कार्यक्रम द्वारा शैक्षणिक सामग्री वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अभिभावकों को उपलब्ध करायी जा रही है। शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों से न सिर्फ छात्र बल्कि उनके माता-पिता भी डीजीलेप कार्यक्रम से जुड़े।
जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि अपने संकुल अन्तर्गत कक्षा एक से 12वीं तक समस्त डीजीलेप वाट्सएप समूह में अनिवार्य रूप से जुड़े तथा प्रतिदिन कक्षा अनुरूप शिक्षण सामग्री दोपहर 12 बजे के पूर्व छात्र एवं अभिभावक के मोबाइल पर भेजे। डीजीलेप वाट्सएप समूह में छात्रों एवं अभिभावकों की संख्या नामांकन के अनुरूप हो इस हेतु शिक्षकों के प्रयासों की समीक्षा की जाय। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आयोजित ऑनलाइन साप्ताहिक प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल हो इस हेतु प्रयास किये जाय। प्रत्येक शिक्षक प्रतिदिन 5-6 छात्रों से दूरभाष पर कार्यक्रम के संबंध में संवाद स्थापित करें, गृह कार्य दें एवं गृह कार्य परीक्षण करते हुए गूगल फार्म के निरीक्षण प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से दर्ज करायें। नवाचार करते हुए जन भागीदारी से भी एण्ड्रायड मोबाइल विहीन छात्रों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करें। सभी शिक्षक कैमराइज के तहत दीक्षा एप से ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए घर पर सुरक्षित रहकर प्रतिदिन छात्र एवं पालक डीजीलेप कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करें। संभावित लर्निंग लास को कम करने एवं सीखने की प्रक्रिया की निरंतर बनाये रखने हेतु समस्त जन शिक्षा केन्द्र प्रभारी एवं संकुल प्राचार्य शिक्षकों, छात्रों एवं पालकों से निरंतर संपर्क बनाये रखें।