हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर के लिये दिशा-निर्देश जारी

 


जन भारत संदेश -21-मई-2020


    मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुये हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर के संचालन की मानक प्रचालन प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है। जारी निर्देशों के अंतर्गत हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर में बुखार, जुखाम, खांसी एवं गले में खराश वाले व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। हेयर कटिंग सैलून एवं पार्लर संचालक को प्रवेश द्वार पर हैण्ड सेनेटाइजर की उपलब्धता एवं उसका उपयोग ग्राहकों द्वारा किया जाना सुनिश्चित करना होगा। सभी केश शिल्पियों एवं स्टाफ के लिये फेस मास्क, हेड कवर एवं एप्रॉन का उपयोग हर समय करना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रत्येक ग्राहक के लिये पृथक से डिस्पोजेबल, तौलियाध्पेपर उपयोग में लाया जायेगा। सैलून व पार्लर में उपयोग होने वाले सभी औजारों, उपकरणों को एक बार उपयोग में लाने के उपरांत सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा।


     प्रत्येक हेयरकट के उपरांत स्टाफ को अपने हाथों को सेनेटाइज करने के साथ सभी कामन एरिया, फर्श, लिफ्ट, लाउंज, सीडि़यों एवं हेण्डरेल्स का डिस्इन्फेक्शन किया जाना अनिवार्य होगा। सभी सैलून एवं पार्लर संचालकों को उक्त गाइडलाईन का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये हैं कि दुकानें शाम 5 बजे से बंद करना प्रारंभ कर शाम 6 बजे तक पूर्णतः बंद कर दें ताकि शाम 7 बजे तक सभी अपने-अपने घर पहुंच जायें।


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image