रीवा।जन भारत संदेश मई-31-2020
शासन के श्रम विभाग तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में मजदूरों का पंजीयन किया गया है। कोरोना संकट के कारण पूरे जिले में हजारों मजदूर अपने घर लौट आये हैं। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ तथा रोजगार का अवसर देने के लिए इन मजदूरों के पंजीयन एवं सत्यापन का अभियान तीन जून तक चलाया जा रहा है। इसका लाभ 40 श्रेणी के असंगठित मजदूरों तथा कर्मकार मण्डल में 43 श्रेणियों में पंजीकृत मजदूरों को मिलेगा।
इस संबंध में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि अभियान के दौरान मजदूरों का श्रमिक सर्वेक्षण करके उनका पंजीयन तथा सत्यापन किया जा रहा है। यह कार्य ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी द्वारा होगा। सर्वेक्षण एनआईसी द्वारा विकसित मोबाइल एप से करके उसे संबल पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा। प्रदेश के मूल निवासी जिन प्रवासी मजदूरों की समग्र आईडी नहीं है उनकी समग्र आईडी पोर्टल पर जनरेट की जायेगी। पंजीयन केवल उन्हीं मजदूरों का किया जायेगा जो संबल योजना अथवा सन्निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन के लिए पात्र होंगे। पंजीयन तथा सत्यापन के लिए मजदूर का आधार प्रमाणन आवश्यक होगा।
कलेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान उन मजदूरों का पंजीयन नहीं होगा जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी नहीं हैं। मूल निवासी मजदूर जो एक मार्च 2020 से पूर्व नियोजित राज्य से मध्यप्रदेश में प्रवासी के रूप में लौटकर आये हैं उनका भी पंजीयन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अभियान के लिए शहरी क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। अभियान के दौरान जानकारी एकत्रित करने में संबंधित अधिकारी फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा कोरोना से बचाव के उपायों का ध्यान रखें। मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। सर्वेक्षण का कार्य तय समय-सीमा में करके जानकारी ऑनलाइन अपलोड करें।