रीवा |जन भारत संदेश 20-मई-2020
कलेक्टर बसंत कुर्रे ने निर्देश दिये हैं कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत एम.पी. वन मित्र पोर्टल में पूर्व के निरस्त दावों तथा लंबित दावों के निराकरण हेतु 25 मई तक समस्त निरस्त दावों को पोर्टल में दर्ज कराया जाय। ग्राम वन अधिकार समिति 5 जून तक प्राप्त दावों का परीक्षण एवं स्थल सत्यापन और अपनी अनुशंसा दर्ज करायें। 10 जून तक ग्राम सभाओं का आयोजन कर संकल्प पारित किया जाय। 20 जून तक समस्त उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समितियां दावों के संबंध में अपनी अनुशंसा दर्ज करें। 30 जून को जिला स्तरीय वन अधिकार समिति अंतिम निराकरण करें।