नई दिल्ली. Social Media पर आज फिर एक मैसेज वायरल हो रहा है की आगामी 15 जून से देश में एक बार फिर लॉकडाउन होने वाला है. क्या वाकई 15 जून से देश में लॉकडाउन लगने वाला है. क्या यह खबर सही है….तो जबाव है नहीं.
दरअसल यह Facebook और WhatsApp University में पढ़ने वालों की एक करतूत है. सुबह से ही ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है, जिस पर को वायरल चेक करना पड़ा. डॉट कॉम के वायरल चेक पर पता चला यह खबर पूरी तरह झूठी है. इस पर PIB ने भी ट्विटर पर ट्वीट करके ऐसी पोस्ट से सावधान रहने के लिए कहा है।
दावा: सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।#PIBFactcheck- यह #Fake है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें।
एक फोटो पर फेक न्यूज की मुहर जिसमें दावा किया गया है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है मैसेज
सोशल मीडिया में वायरह हो रहे इस मैसेज में एक हिंदी न्यूज चैनल का कथित स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया है कि एख बार फिर 15 जून से हवाई और रेल यातायात को बंद किया जा रहा है.
व्हाट्स एप और फेसबुक पर इस मैसेज को बड़ी तेजी से शेयर किया जा रहा है. मैसेज भारत सरकार के आधिकारिक सूचना देने वाले पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की फैक्ट चैक टीम तक पहुंचा जो सरकारी नीतियों और योजनाओं पर गलत सूचना देने वाले मैसेज की फैक्ट चैक करता है.