- |
सतना | 11-जून-2020 |
कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया ने बताया कि जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मैहर में मां शारदा देवी मंदिर का रोपवे 15 जून से प्रारंभ होगा। रोपवे प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक चालू रहेगा। भीड़ एवं सोशल डिस्टेंसिंग की स्थिति की समीक्षा उपरांत समय बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। रोपवे की एक केबिन में एक परिवार के चार अथवा पृथक परिवार के अधिकतम दो यात्री सोशल डिस्टेंसिंग के साथ माता के दर्शन हेतु यात्रा कर सकेंगे। |
15 जून से मैहर में प्रारंभ होगा रोपवे