रीवा। जन भारत संदेश कक्षा 9वी,11वी के अनुत्तीर्ण केअब तक पुर्नगणना आवेदन की सुविधा नहीं मिली है।इस दिशा में सुधार करने सामाजिक कार्यकर्ता रोहिणी द्विवेदी ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में उन्होंने बताया है कि संत्र 2019-20 की 9वी,11वी के परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है । इसमें से जो छात्रा पूरक रहे , उन्हें कोरोना महामारी आपदा के कारण शासन के निर्देश पर जनरल प्रमोशन देकर उत्तीर्ण कर दिया गया परंतु अनुत्तीर्ण छात्रों के हित में कोई फैसला अब तक नहीं लिया गया जबकि शासन द्वारा अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए भी पुर्नगणना का प्रावधान पहले से ही दिया गया है ।इस बिंदु की तरफ की डीईओ का ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र में उचित कार्यवाही की मांग की गई है
9वी,11वी के अनुत्तीर्ण छात्रों को मिले पुर्नगणनाआवेदन का मौका