न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
कोरोना महामारी को रोकने हेतु की गई वृहद रूप से चर्चा
सिंगरौली। सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक की अध्यक्षता मे एवं विधायक देवसर सुभाष बर्मा, चितरंगी विधायक अमर सिंह, कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल, के गरिमामय उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे करोनो वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए वृहद रूप से चर्चा की गई।
बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीणा ने उपस्थित संम्मनित जन प्रतिनिधियो का स्वागत करते हुये बताया कि प्रदेश सरकार के मंशानुसार एक जुलाई से 15 जुलाई तक पूरे जिले मे किल कोरोना अभियान की सुरूआत की जा रही है। जिसके लिए सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है तथा दलो का गठन कर उन्हे प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इन दलो के द्वारा घर घर जाकर जॉच की जायेगी।जिसके तहत वर्षात के मौसम मे होने वाली बिमारियो के पिडि़तो को मौके पर ही उपचार उपलंब्ध कराया जायेगा। साथ ही संक्रमित व्यक्तियो की भी विधिवत जॉच की जायेगी। दल मे एएनएम के साथ साथ आशा कार्यकर्ता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता रहेगी। तथा संबंधित क्षेत्र के बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अमले को भी इस कार्य मे लगाया गया है। थर्मल थर्मामीटर भी होगा जो मौके पर ही जॉच की जायेगी। यदि कोई व्यक्ति इस दौरान संक्रमित पाया गया तो उसे तत्काल टीम के द्वारा संबंधित क्षेत्र के बीएमओ को अवगत कराया जायेगा। ताकि संबंधित व्यक्ति को उपचार मिल सके।
वही बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि चेकपोस्टो पर कड़ी निगरानी रखी जाये। बाहर से आने वाले व्यक्तियो की विधिवत स्वास्थ्य जॉच की जाये। जुलाई एवं अगस्त को ध्यान मे रखते हुये यह चर्चा की गई कि वर्षा के सीजन मे संक्रमण के बडने की संभावना है। ऐसी स्थिति मे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन गंभीरता पूर्वक कराया जाये। तथा प्रत्येक दुकानो मे सेनेटाईजर एवं 1 मीटर की दूरी पर घेरा बनाकर ही ग्राहको को सामान बेचा जाये। तथा बिना मास्क के बाहर निकलने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इसके आलावा भी कोरोना महामारी से बचाव के संबंध मे चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज, अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेय, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी आरपी पटेल, योगेन्द्र बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।