- |
भोपाल | 11-जून-2020 |
भोपाल संभाग के जिलों में ग्राम आरोग्य केन्द्र से लेकर जिला अस्पतालों तक में मानक अनुसार दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। शासकीय अस्पतालों में दवाईयों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने इस संबंध में संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त श्री कियावत ने यह भी निर्देश दिये हैं कि शहरी पथ व्यवसायियों को रोजगार से जोड़ने के लिये जिलों में सभी पात्र व्यवसायियों का पंजीयन करायें। सभी जिलों में किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीज उपलब्ध कराने के लिये अभियान चलाया जाये। जिलों में राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलायें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये अभियान चलायें, जिसमें एक साल से अधिक अवधि में लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से हो। वर्षा पूर्व की तैयारियों के तहत अभियान चलाकर नालों की सफाई कराने और निचली बस्तियों के लिये आपातकालीन योजना बनाने के निर्देश दिये हैं। |
अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश