बाँस वन विदोहन और अध्ययन के लिये समिति गठित

 भोपाल : मंगलवार, जून 9, 2020,


प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख श्री राजेश श्रीवास्तव ने बालाघाट जिले में बाँस वनों के विदोहन और अन्य वानिकी कार्यों के प्रभावों के अध्ययन के लिये समिति गठित की है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कार्य आयोजना) की अध्यक्षता में गठित समिति में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कैम्पा, विकास और उत्पादन, मुख्य वन संरक्षक बालाघाट, वन मंडल अधिकारी सामान्य वन मंडल दक्षिण बालाघाट और वन मंडल अधिकारी उत्पादन वन मंडल दक्षिण बालाघाट को सदस्य नामांकित किया गया है। समिति एक माह के भीतर बाँस से संबंधित रणनीति और वन बढ़ाने वाले उपायों पर अपना प्रतिवेदन देगी।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहली बार वनों की उत्पादकता बढ़ाने और जिन क्षेत्रों में वन कम हो रहे हैं वहां की स्थिति का अध्ययन कर रणनीति बनाने के उद्देश्य से यह समिति गठित की गई है। सबसे पहले बाँस उत्पादन की रणनीति तैयार करने के लिए बालाघाट जिले का चयन किया गया है। समिति चयनित वन मंडलों में चयन सह सुधार कार्य योजना के तहत विदोहन के बाद की स्थिति का आकलन करेगी। साथ ही पुनरूत्पादन और अन्य वन बढ़ाने वाले कार्यों के प्रभाव का मूल्यांकन कर भविष्य में प्रदेश के लिये उत्तम वन क्षेत्र की बनाने रणनीति तैयार करेगी।


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image