न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल
कोरोना संक्रमण के दौरान केंद्र सरकार ने लोगों के Jan Dhan Accounts जन धन खातों में हर महीने 500 रुपए की किस्त डाली है। इन खाताधारकों को केवल ये 500 रुपए का ही नहीं बल्कि और भी कई फायदे मिलने हैं।PMGKY प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किसानों, गरीबों और मजदूरों को आर्थिक सहायता पहुंचाई है। इनमें बीमा, ओवरड्राफ्ट, जीरे बैलेंस के अलावा और भी फायदे हैं जिनके बारे में आप कम ही जानते होंगे। इन्हीं में से एक फायदा तो यह है कि आप अपने खाते में पैसे ना हो तो भी 5000 रुपए बैंक से निकाल सकते हैं।
जी हां, यह सच है। इस सुविधा को ओवरड्राफ्ट सुविधा कहते हैं जिसमें लोगों को जरूरत पड़ने पर उनके खाते से 5000 रुपए ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। है ना बड़े काम की चीज, लेकिन इसकी भी एक शर्त है और वो ये कि इसके लिए खाताधारक का Aadhaar Card उसके Jan Dhan अकाउंट से लिंक होना चाहिए। इसके तहत वो पैसे निकालकर बाद में जमा कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस जनधन खाते में उसे 1.30 लाख रुपए के बीमा की भी मदद मिलती है।
जनधन अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा का लाभ लेने के लिए खाते से आधार कार्ड लिंक होने जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं ले पाएंगे।
आप भी खुलवा सकते हैं Jan Dhan Account, जानें क्या है तरीका, 2 लाख के बीमे के अलावा मिलते हैं ये फायदे
ऐसे मिलेगी सुविधा
Jan Dhan Account में ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फायदा लेने के लिए ग्राहक का अपने अकाउंट से Aadhaar Card लिंक होना जरूरी है और उसके साथ ही यह भी जरूरी है कि उसने पिछले 6 महीने से अपना अकाउंट दुरुस्त रखा हो। मतलब यह कि इस दौरान उसने समय-समय पर अपने अकाउंट से लेन-देन किया हो। ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा तब लिया जा सकता है जब आपके अकाउंट में पैसे ना हों।