एनआईसी की वेबसाइट पर जनसम्पर्क के समाचार तथा सोशल मीडिया टूल्स उपलब्ध |
रीवा | 11-जून-2020 |
रीवा जिले के जिला सूचना विज्ञान केन्द्र एनआईसी द्वारा तैयार एवं संचालित जिले की वेबसाइट पर सभी प्रमुख जानकारियां उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट में जनवरी 2020 से संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय रीवा से जारी समाचार भी प्रतिदिन उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इन्हें जिले की वेबसाइट rewa.nic.in पर देखा जा सकता है। वेबसाइट में जनसम्पर्क विभाग के सोशल मीडिया टूल्स जैसे ट्वीटर, फेसबुक को भी जोड़ा गया है। इनके माध्यम से देश ही नहीं विश्व के किसी भी कोने में रीवा जिले से जुड़े समाचार एवं सूचनायें देखी जा सकती हैं। कोरोना संक्रमण के कारण दैनिक समाचार पत्रों सहित अन्य समाचार पत्रों का पाठकों तक पहुंचना कठिन हो गया। आवागमन की असुविधा तथा लॉकडाउन के कारण घोषित विभिन्न प्रतिबंधों से समाचार पत्रों की मुद्रित प्रतियों का पाठकों तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा था। ऐसे में हजारों पाठकों ने ई-पेपर तथा एनआईसी की वेबसाइट के माध्यम से रीवा जिले से जुड़े हुए समाचार एवं प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 22 मार्च से घोषित लॉकडाउन से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण आदेशों एवं निर्देशों की जानकारी नियमित रूप से एनआईसी की जिले की वेबसाइट में जनसम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई कोरोना संकट के समय देश के विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए रीवा जिले के कई प्रवासी नागरिकों ने जिले की वेबसाइट में दर्ज जनसम्पर्क विभाग के टेलीफोन नम्बर पर फोन करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिदिन 10 से 15 टेलीफोन काल कार्यालय को प्राप्त हो रहे थे। प्रवासी मजदूरों तथा अन्य प्रदेश में फंसे हुए व्यक्तियों को वापस लाने के लिए प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किये गये थे। जनसम्पर्क कार्यालय में प्राप्त होने वाले टेलीफोन कॉल करने वालों को उनके प्रदेश के नोडल अधिकारी के नाम तथा मोबाइल नम्बर देकर एवं जिले के कंट्रोल रूम का नम्बर देकर निरंतर सहायता के प्रयास किये गये। यह एनआईसी की जिले की वेबसाइट से जनसम्पर्क विभाग के जुड़ने के कारण ही संभव हो पाया। शासन की सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों, कार्यों तथा कार्यक्रमों की जानकारी जनसम्पर्क विभाग द्वारा आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। इसके लिए विभिन्न सूचना संचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। जनसम्पर्क विभाग की स्वयं की वेबसाइट के साथ-साथ ई-मेल, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर, दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनता तक सूचनाएं पहुंचाई जाती हैं। जनवरी माह से जिले की वेबसाइट में भी प्रतिदिन जारी समाचार उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिले की वेबसाइट में डिस्ट्रक्ट पोर्टल लिंक के माध्यम से समाचार उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिले के समाचारों के प्रचार-प्रसार के लिए संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के सहयोग से आधुनिक सूचना संचार तकनीक का उपयोग करके आम जनता को ऑनलाइन समाचार उपलब्ध कराये जा रहे हैं। |
जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं जनसम्पर्क विभाग के समाचार