- |
रायसेन | 11-जून-2020 |
रायसेन जिले में नवीन तहसील देवरी के लिए लोक सेवा केन्द्र के संचालन के लिए पीपीपी मॉडल के तहत प्राइवेट ऑपरेटर के चयन के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र एवं लोक सेवा केन्द्रों की सूची जिले की वेबसाईट www.raisen.nic.in एवं www.mpedistrict.gov.in पर उपलब्ध हैं। निविदा प्रपत्र भरकर जिला कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित की गई है। |
लोक सेवा केन्द्र संचालन के लिए पीपीपी मॉडल के तहत आवेदन