जन भारत संदेश भोपाल
MP Board Result 2020: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) भोपाल की 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र बोर्ड रिजल्ट जारी होने के इंतजार में हैं। इसी बीच एमपीबोर्ड ने 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच कराने के बाद अब मूल्यांकन के लिए शेष रह गईं 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन 22 जून 2020 से शुरू कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार केंद्रीय मूल्यांकन कराने का फैसला किया है जिसके चलते शिक्षकों को कॉपियों के मूल्यांकन के लिए समन्वय केंद्रों में जाना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, एमपी बोर्ड 12वीं की शेष परीक्षाओं में करीब साढ़े आठ लाख छात्रों ने भाग लिया था। इस प्रकार से अभी 12वीं की करीब 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बाकी है। ये परीक्षाएं 16 जून को समाप्त हुई थीं।
आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 125 लाख कॉपियों का मूल्यांकन कार्य होना था जिसमें 45 लाख कॉपियां 12वीं की हैं। इनमें से 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शेष है। माना जा रहा है कि 12वीं की शेष रह गई 20 लाख कॉपियों का मूल्यांकन अगने 15 दिनों में पूरा हो जाएगा। इस प्रकार से जुलाई के तीसरे हफ्ते तक 12वीं के नतीजे घोषित हो सकते हैं। एमपी बोर्ड 12वीं ( MP Board 12th Result 2020) और एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (mp board 10th result 2020) जारी होने के बाद छात्र mpbse.nic.in पर देख सकेंगे।
एमपी बोर्ड 10वीं के परिणाम जल्द-
लाइव हिन्दुस्तान से खास बातचीत में माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट जून के अंत तक कभी भी जारी किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने अभी एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की तिथि का ऐलान नहीं किया। उन्होंने बताया कि 12वीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं अभी 16 जून को ही समाप्त हुई हैं इसलिए इस बार 10वीं का रिजल्ट पहले जारी किया जा रहा है। पिछले सालों की तरह इस बार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का रिजल्ट साथ साथ जारी नहीं होगा।
रिजल्ट की घोषणा होने पर स्टूडेंट्स mpbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे।