मऊगंज में सबसे अधिक ऊर्जा की हो रही क्षति

रीवा।जन भारत संदेश 27-जून-2020


    मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता शरद श्रीवास्तव ने बताया कि मऊगंज क्षेत्र में सबसे अधिक 45 प्रतिशत ऊर्जा की क्षति हो रही है। त्योंथर में 43 प्रतिशत ऊर्जा की क्षति हो रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व संभाग में 38 प्रतिशत पश्चिम संभाग में 44 प्रतिशत तथा रीवा शहर में 28 प्रतिशत ऊर्जा की क्षति हो रही है। इससे स्पष्ट है कि रीवा जिले में 40 प्रतिशत बिजली की हानि हो रही है। हानि होने का मुख्य कारण मीटर रीडर द्वारा मीटर रीडिंग कम दर्ज करना बिजली चोरी एवं सिस्टम लॉस के कारण हानि होती है। जबकि कंपनी के आदर्श लॉस के अन्तर्गत 10 प्रतिशत से अधिक बिजली क्षति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लाइनलॉस में हो रही वृद्धि के लिए कनिष्ठ अभियंताओं को उत्तरदायी मानकर 17 अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं जबकि सहायक अभियंता एवं कार्यपालन अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगे गये हैं। साथ ही निर्देशित किया गया है कि 3 माह के अंदर बिजली की क्षति अनिवार्य रूप से रोके और ऊर्जा क्षति 10 प्रतिशत से अधिक न हो अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।


    अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 26 जून की स्थिति में रीवा जिले में कुल 15 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा ही बिल जमा किये गये हैं। जिले में 4 लाख 33 हजार 791 उपभोक्ताओं में से केवल 61630 के द्वारा ही बिजली बिल जमा किये गये हैं। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उपभोक्ताओं से सीधे संपर्क कर बिजली के बिलों का भुगतान करायें। जिससे जून माह का लक्ष्य 42.71 करोड़ प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि बकायादार उपभोक्ता अतिशीघ्र विद्युत देयकों का भुगतान करे अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिये जायेंगे।


Popular posts
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- आतंकवाद के प्रति PM मोदी की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं
Image
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image