MP Police में होगी 4269 आरक्षकों की भर्ती, शुरू कर दें तैयारी

भोपाल। जन भारत संदेश 26 जून 2020


एमपी पुलिस में 3 साल बाद 4269 आरक्षकों की भर्ती (Madhya Pradesh Police constable bharti) होने वाली है। आरक्षकों की भर्ती से संबंधित फाइल को गृह मंत्री ने पुलिस मुख्यालय में बैठक के दौरान मंजूरी दे दी है। जल्द ही भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे।



कोरोना महामारी के बीच एमपी में युवाओं के लिए आई अच्छी खबर


पुलिस विभाग में होगी 4269 आरक्षकों की भर्ती, गृह मंत्री ने की घोषणा


3 साल से एमपी पुलिस में नहीं हुई आरक्षकों की भर्ती


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों को विभागीय पदोन्नति के लिए भी दिए निर्देश


भोपाल ।कोरोना महामारी के बीच एमपी से अच्छी खबर आई है। एमपी पुलिस में आरक्षकों की बंपर भर्ती होने वाली है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरक्षकों की नियुक्ति से संबंधित फाइल को आज पुलिस मुख्यालय में मीटिंग के दौरान मंजूरी दे दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस महकमे में शीघ्र ही 4269 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को पुलिस आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।


दरअसल, शुक्रवार को नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस विभाग में आरक्षकों के रिक्त पदों की फाइल मंत्रालय से बुलाकर स्वीकृति प्रदान की। पुलिस महकमे में पिछले 3 साल से आरक्षक भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई थी। भर्ती प्रक्रिया में 4269 आरक्षकों की भर्ती होना है। गृह मंत्री शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विभागीय अधिकारी पूरी सजगता और तत्परता से कार्य करें। साथ ही सोशल मीडिया सेल को सशक्त करने के निर्देश दिए हैं।


पदोन्नति भी जल्द होगी


वर्षों से एमपी पुलिस में पदोन्नति की प्रक्रिया भी लटकी हुई है। बैठक के दौरान गृह मंत्री ने निर्देश दिए हैं रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र की जाए और विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ की जाए।


पीपीपी मोड में बनेगा पुलिस हॉस्पिटल


पुलिस विभाग के कर्मचारियों के उपचार के लिए पीपीपी मोड सर्वसुविधायुक्त पुलिस हॉस्पिटल के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी मंत्री ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि आर्मी की तरह पुलिस हॉस्पिटल में आरक्षक से लेकर गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक अपना उपचार करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस हॉस्पिटल बनाने के निर्माण में वरिष्ठ स्तर पर जो भी आवश्यकता होगी, उसमें पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके निर्माण से पुलिस विभाग के कर्मचारियों को उपचार के लिए सहज सुलभ सुविधा प्राप्त हो जाएगी।


साइबर क्राइम के लिए उन्नत तकनीक विकसित करें


मंत्री ने अपराधों के बदलते तौर तरीकों से निपटने के लिए तकनीक को और उन्नत करने को कहा है। उन्होंने साइबर क्राइम कंट्रोलिंग टेक्निक और सोशल मीडिया सेल को सशक्त करने के लिये आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण के लिए डीजीपी के साथ मिलकर वित्त विभाग से चर्चा की जाएगी


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image