रीवा। जन भारत संदेश- 19 जून- 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के स्टेट प्लेन से ऐयर स्ट्रिप चोरहटा पहुंचने पर अधिकारियो ने उनकी आगवानी की। इस मौके पर रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, आईजी चंचल शेखर, कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, एवं एसडीएम फरहीन खान उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री चोरहटा हवाई पट्टी से सड़क मार्ग द्वारा फरेंदा रवाना हुए। शहीद को श्रद्धांजलि देने के उपरांत मुख्यमंत्री रीवा वापस आकर वायुयान द्वारा भोपाल रवाना हो गये।