रीवा। जन भारत संदेश-05-जून 2020
रीवा. आज शुक्रवार से सड़कों पर बसें और आटो फर्राटे भरेंगे। कलेक्टर ने राहत दे दी है। चोरी छिपे गुटखा, पान, तबाखू बेचने वालों को खुलेआम बिक्री की अनुमति दे दी गई है। कलेक्टर का आदेश शुक्रवार से रीवा में लागू होगा। इस छूट के बाद बाजार में रौनक नजरआएगी था।ज्ञात हो की महामारी ने पूरे देश को लॉक डाउन पर अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई थी। अब दोबारा बाजार खुल रहे हैं। स्टेप बाय स्टेप मार्केट खोला जा रहा है। रीवा कलेक्टर ने कुछ ही दिन पहले मार्केट की समय सीमा बढ़ाई थी। अब गुरुवार को आदेश जारी कर बसों और आटो को भी चलाने की अनुमति दे दी गई है। गुमटी, ठेले वालों को भी राहत पहुंचाया गया है। गुटखा, पान और तबाखू की बिक्री को भी वैध कर दिया गया है। आदेश जारी कर दुकानों के संचालन की अनुमति जारी कर दी गई है। शुक्रवार से बाजार और सड़कों में भीड़ भाड़ नजर आएगी एक तरफ तो सरकार, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कोरोना से सतर्क रहने के लिए कहा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पान, गुटखा और तबाकू की गुमटी खोलने का आदेश जारी कर रहा है। अब तक दुकानदार लुक, छिपकर ही सामग्री बेच रहे थे। अब इसकी बिक्री खुलेआम होगी। पूरी सड़क और कार्यालय पीकदान बन जाएगा। ऐसे में संक्रमण पर लगाम कैसे लगेगा?