रीवा में प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना के 4500 आवेदन पत्रों का हुआ एक दिन में सत्यापन

न्यूज़ जन भारत संदेश भोपाल 


कलेक्टर के निर्देश पर 45 अधिकारियों ने रीवा में किया 4500 आवेदन पत्रों का सत्यापन


    रीवा। प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र रीवा में 11 हजार 271 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। इनमें से 4 हजार 717 हितग्राहियों का सत्यापन किया जा चुका है। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक में शामिल 45 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपकर एक ही दिन में 4500 आवेदन पत्रों का सत्यापन कराया। सत्यापित सभी आवेदन पत्रों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। इनमें पात्र पाये गये पथ पर विक्रय करने वालों को दो जुलाई तक 10 हजार रूपये की ऋण राशि स्वीकृत कराने के प्रयास किये जायेंगे।


    पथ पर विक्रय करने वालों के पंजीयन के सत्यापन के लिए रीवा नगर निगम के सभी 45 वार्डों में एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी तैनात किया गया। इनके सहयोग के लिए नगर निगम के अधिकारी तथा कर्मचारी तैनात किए गए। इन अधिकारियों ने प्रत्येक वार्ड में जाकर पंजीकृत हितग्राहियों का सत्यापन किया। साथ ही जो पथ पर विक्रय करने वाले पंजीयन से वंचित रह गये हैं उनकी जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र में संकलित की। इसके आधार पर नगर निगम सत्यापन करके पात्र हितग्राहियों का ऑनलाइन पंजीयन करायेगा। इसी तरह एक दिन में आवेदन पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया सभी नगर परिषदों में भी की जायेगी जिससे पथ पर विक्रय करने वाले शत-प्रतिशत हितग्राहियों को प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना से लाभान्वित किया जा सके।


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image