| - |
| श्योपुर | 11-जून-2020 |
जिला दण्डाधिकारी श्योपुर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मप्र शासन गृह विभाग के निर्देशानुसार श्योपुर जिले के समस्त अनुज्ञप्तिधारको को सूचित किया है कि अपने शास्त्र लायसेंस की विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) प्राप्त नही की है, वे सभी अपने लाइसेंस की छायाप्रति तथा जन्म एवं निवास संबंधी जानकारी कलेक्टर कार्यालय में अथवा कार्यालय की ई-मेल आईडी arms.ndal@gmail.com पर उपलब्ध कराकर यूआईएन प्राप्त कर सकते है। जिसकी अंतिम तिथि 29 जून 2020 निर्धारित की गई है। इस अवधि में पश्चात ऐसे शास्त्र लायसेंस धारक जिनके पास लायसेंस की पृविष्टि पहचान(यूआईएन) नही होगी। उनके शास्त्र लायसेंस रद्द हो जावेगे। इसका उत्तरदायी लायसेंस धाकर स्वयं होगा। साथ ही ऐसे शास्त्र लायसेंस धारक जिनके पास 02 से अधिक शास्त्र है, उन्हे अपना अतिरिक्त शास्त्र 13 दिसम्बर 2020 से पूर्व समर्पित करना आवश्यक है, अन्यथा उसे अवैध माना जावेगा। |
शस्त्र लायसेंसों का रिकार्ड पोर्टल पर होगा दर्ज
• विवेक कुमार मिश्रा संपादक