रीवा। जन भारत संदेश-27 जुलाई-2020
संपादक विवेक कुमार मिश्रा
रीवा।जिले के अतरैला थानाक्षेत्र अंतर्गत लूक के जंगल मे एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गयी है।मृतक महिला का शव लूक गांव के जंगल में मिला है।वहीं मृतक महिला की शिनाख्त जवा थानाक्षेत्र के खटिका निवासी सावित्री पाण्डेय पति कृपाशंकर पाण्डेय के रूप में हुई है। वहीं हत्या की जानकारी मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई।हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अतरैला पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को डायल 100 में मृतक महिला के पति ने फोन करके जानकारी दी थी कि उनकी पत्नी का शव लूक गांव के जंगल मे हत्या कर फेंका गया है।रात्रि ज्यादा होने के कारण पुलिस तथा स्थानीय रहवासियों के सहयोग से घटनास्थल पर ही शव को सुरक्षित रखा गया।सुबह एफएसएल के विशेषज्ञ डॉक्टर आकर घटनास्थल का मुआयना कर पाया कि महिला की हत्या की गई है।ततपश्चात शव पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जवा सीएचसी भेज गया बाद में शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।वही अतरैला थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।वही अतरैला थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय का कहना है कि शीघ्र ही महिला के हत्यारो को पातालकोट से ढूंढकर बाहर निकालेंगे।।