रीवा।जन भारत संदेश- 13 जुलाई -2020
संपादक विवेक कुमार मिश्रा
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने हनुमना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर वार्ड नम्बर एक पड़ही बस्ती बरखुड़ा ग्राम अमहा वासुदेव नगर परिसर हनुमना के पश्चिम में हनुमना मिर्जापुर एनएच 7 से पूर्व में अफजल खां के मकान तक एवं उत्तर में बब्बू शेख के मकान व दक्षिण में हनुमना बाजार रोड तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के आदेश जारी किया है। इसी प्रकार वार्ड नम्बर एक में रामलाल साकेत पिता सीतला साकेत के मकान से दद्दू साकेत पिता बुद्धसेन के मकान एवं गोपाल सोंधिया के मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।
हनुमना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 में साक्षी गुप्ता पिता भरतलाल गुप्ता के घर को एपिक सेन्टर घोषित करते हुए हनुमना मिर्जापुर एनएच 7 से पश्चिम में तेजली तालाब तक एवं उत्तर में अंकुश बीज भण्डार से दक्षिण में ओम सांई मोबाइल शॉप तक का क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गाय है। जबकि वार्ड क्रमांक 5 सगरा खुर्द में पूर्व में सुदर्शन कोल के मकान से अभिमन्यु तिवारी के मकान तक, पश्चिम में रामसजीवन यादव के मकान से केसरी यादव के मकान तक, उत्तर में रंगनाथ सोंधिया के मकान से नकछेदी कोल के मकान तक एवं दक्षिण में वार्ड कालोनी की सड़क के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद हनुमना के वार्ड क्रमांक 9 में पूर्व में रोहित किराना स्टोर से पश्चिम में राजेश गुप्ता के मकान तक, हनुमना-सीधी रोड से दक्षिण में बस स्टैण्ड हनुमना तक का क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। सभी कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी।
जारी आदेश के अनुसार सभी कंटेनमेंट क्षेत्रों के लिए एसडीएम माला त्रिपाठी को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।