रीवा। जन भारत संदेश-21जुलाई-2020
संपादक विवेक कुमार मिश्रा
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने तीन नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किये हैं। नगर परिषद मऊगंज, नगर परिषद हनुमना तथा नगर परिषद नईगढ़ी के लिए एसडीएम मऊगंज श्रीमती माला त्रिपाठी को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। इन तीनों नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 25 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक संपन्न करायी जायेगी। कलेक्टर ने वार्डों के आरक्षण में सहयोग देने के लिए संबंधित नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी सहयोगी अधिकारी के रूप में तैनात किया है। नगर परिषद मऊगंज के वार्डों का आरक्षण प्रात: 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, हनुमना के वार्डों का आरक्षण दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक तथा नगर परिषद नईगढ़ी के वार्डों का आरक्षण दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक होगा। आरक्षण की कार्यवाही मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 तथा मध्यप्रदेश नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ावर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के प्रावधानों के तहत की जायेगी।