रीवा।जन भारत संदेश-25 जुलाई-2020
संपादक विवेक कुमार मिश्रा
*कोरोना पाजीटिव का पुत्र बिजली विभाग में मीटर रीडर के काम मे कल तक रहा सक्रिय और इनके पड़ोसी कोरोना पाजीटिव को लेकर गया था ड्रेसिंग कराने*
मऊगंज बरहटा मोड़ में फिर मिले दो कोरोना पाजीटिव मरीज अब संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर हो गई पांच नये कोरोना पाजीटिव मरीज में गुप्ता परिवार शिव प्रसाद गुप्ता 62 वर्ष साक्षी गुप्ता 11 वर्ष जिन्हें एस जी एम एच रीवा ले जाया गया।
तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि इसके बाद बरहटा मोड़ पर कंटेन्मेंट एरिया को बढ़ा दिया गया है। वही परिवार के लोगों को होम क्वारन्टीन किया गया।
कंटेन्मेंट एरिया में पहुंचे तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी और एस डी ओ पी शैलेन्द्र शर्मा ने कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद महामारी से बचाव को लेकर बी एम ओ पंकज सिंह गहरवार और प्रभारी नगर पालिका अधिकारी हरिमित्र श्रीवास्तव को साथ मे लेकर ने सुरक्षा उपाय पर पुनः प्रयास तेज कर दिए है।
जिनकी सम्पर्क में आये लोगो की सेम्पलिंग के साथ ही इनके सम्पर्क में आये लोगो का पता लगाने का काम शुरू है।
शिवप्रसाद गुप्ता के पुत्र बिजली विभाग मऊगंज में मीटर रीडर के तौर पर कार्यरत है। वही पड़ोसी होटल व्यवसायी ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र भी इनकी ड्रेसिंग कराने लेकर गये थे कहाँ किसके पास गये थे जिसे प्रशासन को बड़ी गम्भीरता से लेना होगा।
अन्यथा हनुमना स्वास्थ्य केंद्र बाली विस्फोटक स्थिति मऊगंज में भी बनना तय है।