रीवा |जन भारत संदेश- 31-जुलाई-2020 संपादक विवेक कुमार मिश्रा
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने आदेश जारी किया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों में प्री-प्राईमरी एवं प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षण कार्य ऑनलाइन, डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से किया जायेगा।
केन्द्रीय मानव एवं विकास संसाधन मंत्रालय ने निर्देश जारी किये हैं कि प्री-प्राईमरी कक्षाओं में सप्ताह में तीन दिन अधिकतम 30 मिनट तक ऑनलाइन क्लास ली जा सकती है। इसके लिए पालक एवं अभिभावकों से भी चर्चा की जायेगी। प्रारंभिक कक्षाओं (पहली से आठवीं तक) के लिए नियत दिवसों में सप्ताह में पांच दिन अधिकतम दो सत्र किये जा सकेंगे। प्रत्येक सत्र अवधि 30 मिनट से 45 मिनट तक होगी। हाई एवं हायर सेकेण्डरी (9वीं से 12वीं तक) कक्षाओं के लिए नियत दिवसों में 6 दिन अधिकतम 4 सत्र किये जा सकते हैं। प्रत्येक सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट होगी।