स्पष्ट वादी मिलनसार स्वभाव की धनी मोहिनी द्विवेदी अब हम सबके बीच नहीं रही।

रीवा।जन भारत संदेश-26 जुलाई -2020


           संपादक विवेक कुमार मिश्रा



 हनुमना जनपद अंतर्गत ग्राम जमुनिया निवासी मोहिनी द्विवेदी पति स्वर्गीय वंशरूप प्रसाद द्विवेदी का कल संजय गांधी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया समाज में अपना एक अलग पहचान रखने वाली मोहिनी द्विवेदी स्पष्ट वादी मिलनसार स्वभाव की महिला थी। और कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करती थी। एकाएक उनके मृत्यु का समाचार पाने से शोक की लहर चारों तरफ छा गई विदित हो कि मोहिनी द्विवेदी टीआई डॉक्टर राघवेंद्र द्विवेदी थाना विंध्य नगर की मां थी । जिनके मृत्यु का समाचार पाकर रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों का उनके निवास उरहट रीवा में पहुंचकर सभी लोग शोक संवेदना एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दाह संस्कार का कार्यक्रम आज रविवार को ग्राम कोठार उनके गृह ग्राम में किया गया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से यज्ञ नारायण तिवारी बहियारी, आरके त्रिपाठी रीवा, शंकर तिवारी सेवानिवृत्त प्रोफेसर ,रवि द्विवेदी सेवानिवृत्त प्राचार्य, रामकृष्ण मिश्रा ,जीपी द्विवेदी ,टीआई विद्या वारिधि तिवारी ,सेवानिवृत्ति टी आई नागेंद्र मणि उपाध्याय ,अवधेश तिवारी ,महेंद्र शुक्ला, शिक्षक रामाधार द्विवेदी ,सुरेंद्र मिश्रा, बालेंद्र शेखर मिश्रा, रमाशंकर मिश्रा मसूरिया ,डॉ नवल किशोर मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, राजेश्वरी प्रसाद मिश्रा पाती ,संविदा कार कृष्ण मुरारी गुप्ता, एडवोकेट बृजेंद्र मिश्रा ,एडवोकेट अभय कांतत्रिपाठी ,संविदा कार राजेश मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, सौरभ मिश्रा, विभूति मिश्रा, पत्रकार कमलाकांत मिश्रा, राजेश द्विवेदी मऊगंज ,सम्पतदास गुप्ता, आनंद मिश्रा, प्रमोद कुमार आदि लोगों ने शोक व्यक्त कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image