रीवा |जन भारत संदेश 10-अगस्त-2020
संपादक विवेक कुमार मिश्रा
आम आदमी को शासकीय एवं अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं का उचित दर पर लाभ उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रथम चरण में 5 हजार महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। इन जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से आमजन को शासकीय एवं अन्य सेवाएं उचित दर पर उपलब्ध करायी जायेंगी। इससे ग्राम पंचायत स्तर पर सभी शासकीय एवं अन्य कार्यों में पारदर्शिता, सक्षमता और विश्वसनीयता में वृद्धि होगी और ग्राम पंचायतें डिजीटलाईजेशन की ओर अग्रसर होंगी।