गंदगी भारत छोड़ो मध्यप्रदेश अभियान 30 अगस्त तक चलाया जायेगा

रीवा |जन भारत संदेश भोपाल 16-अगस्त-2020


            संपादक विवेक कुमार मिश्रा


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गये गंदगी भारत छोड़ो अभियान को प्रदेश में जन-जन तक पहुंचाने के लिए गंदगी भारत छोड़ो मध्यप्रदेश अभियान प्रदेश में 16 अगस्त से प्रारंभ हो गया है जो 30 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के अन्तर्गत शहरों में व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर नागरिकों को जागरूक किया जायेगा। अभियान के प्रथम चरण में 16 और 17 अगस्त को स्वच्छता की शपथ ली जायेगी और व्यक्तिगत शौचालयों का रखरखाव एवं साफ-सफाई पर अशासकीय संगठनों के माध्यम से झुग्गी बस्तियों एवं अन्य मोहल्लों में नागरिकों से चर्चा की जायेगी। निकाय के आवासी परिसरों प्रमुख स्थानों एवं कार्यालयों में स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी। 18 से 20 अगस्त तक नो-प्लास्टिक और रिसाइकिल, रियूज, रिड्यूज एवं रिफ्यूज के संबंध में युवाओं और छात्रों से ऑनलाइन संवाद एवं परिचर्चाओं का आयोजन किया जायेगा। नागरिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बाजारों एवं सार्वजनिक स्थल पर प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध में जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा तथा प्लॉग रन का आयोजन होगा। अभियान के तहत 21 से 23 अगस्त तक कोविड-19 के संबंध में नागरिकों को नेपकिन और उपयोग किये गये मास्क के सुरक्षित निपटान की जानकारी दी जायेगी। नगरीय निकायों द्वारा क्वारेंटाइन केन्द्रों की स्वच्छता, मास्क पहनने की समझाइश एवं सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा। 24 से 26 अगस्त को आवासी परिसरों में स्त्रोत पर अपशिष्ट पृथक्कीकरण घरेलू हानिकारक कचरे का सुरक्षित निपटान के संबंध में चर्चा की जायेगी। अंतिम चरण में 26 से 30 अगस्त तक स्वच्छता श्रमदान तथा निकायों द्वारा सभी सार्वजनिक शौचालयों के अंदर और बाहर सफाई अभियान चलाया जायेगा।


Popular posts
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
छतरपुर में मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी, अधेड़ ने बनाया हवस का शिकार
Image