जय श्रीराम'- आज खत्म होगा 500 सालों का लंबा इंतजार, PM मोदी रखेंगे राम मंदिर की नींव

भोपाल।जन भारत संदेश- 05- अगस्त -2020


             संपादक विवेक कुमार मिश्रा 



आस्था और उत्साह में सराबोर रामभक्तों का सदियों पुराना सपना आज साकार होने जा रहा है जब शंखनाद और घंटे-घडिय़ाल की ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पौराणिक नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। भाद्र्रपद में शुक्ल पक्ष की द्वितीया को अयोध्या नरेश दशरथ के महल में भगवान विष्णु के अवतार श्रीराम ने मां कौशल्या के गर्भ से जन्म लिया था।



बुधवार को भूमि पूजन की माह तिथि श्रीराम के जन्म के समय की होगी। प्रधानमंत्री द्वारा भूमि पूजन के साथ ही 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा खत्म हो जाएगी और भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। मंदिर को यथार्थ स्वरूप देने में शिल्पकारों को करीब अढ़ाई वर्ष का समय लगने की संभावना है।  



पीएम मोदी का कार्यक्रम


प्रधानमंत्री मोदी सुबह विशेष विमान से यहां 11.30 बजे कामता सुंदरलाल साकेत महाविद्यालय में बने अस्थायी हैलीपैड पर उतरेंगे और 11.40 बजे प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर पूजा करेंगे। 


10 मिनट हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा करने के बाद 12 बजे सीधे रामजन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे जहां अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। 


सवा 12 बजे वह रामजन्मभूमि परिसर में पारिजात के पौधे का रोपण करेंगे, जिसके बाद भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 


इसके बाद 12. 40 बजे प्रधानमंत्री मंदिर की आधारशिला रखेंगे। 


मोदी 2 बजकर 5 मिनट पर पुन: साकेत कालेज लौटेंगे जहां से हैलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगे।



डाक टिकट भी होगा जारी


प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्तिके अनुसार मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री एक पट्टिका का अनावरण करेंगे और इस मौके पर ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। इस ऐतिहासिक घड़ी के लिए अयोध्या नगरी सज-संवर कर तैयार है। बाईपास राम पैड़ी से लेकर पूरे नगर को रंग- बिरंगी झालरों और भगवा झंडों से सजाया गया है, जिसकी शोभा देखते ही बन रही है। समूचे पौराणिक नगर को शुभ के प्रतीक पीले रंग से रंगा गया है।




Popular posts
मऊगंज कलेक्टर का सख्त आदेश पालन ना करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही
मऊगंज सिविल अस्पताल बना जंग का मैदान, बीएमओ और कर्मचारी के बीच झूमाझटकी, थाने तक पहुंचा मामला!
Image
डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- आतंकवाद के प्रति PM मोदी की नीति के कारण अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं
Image
लोकसभा में गरजे राजनाथ सिंह - 'ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाकिस्तान ने छेड़ा तो फिर होगा
Image
बाघ सहित सभी वन्यजीवों के बेहतर संरक्षण और प्रबंधन का आदर्श केन्द्र बना मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Image