रीवा | जन भारत संदेश 02-अगस्त-2020
संपादक विवेक कुमार मिश्रा
रीवा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जिले के 7 विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने नगर मऊगंज के वार्ड क्रमांक 4, तहसील मऊगंज के रामभाठी सेगरान के वार्ड क्रमांक 12, नगर निगम क्षेत्र रीवा के वार्ड क्रमांक 31 तथा वार्ड क्रमांक 39 रानी तालाब तथा मऊगंज तहसील के ग्राम खटखरी के वार्ड क्रमांक 16 में कंटनेमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने रीवा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 रतहरा में जेएल तिवारी के मकान तथा वार्ड क्रमांक 13 नेहरू नगर में सिद्धार्थ जैन के मकान में बनाये गये कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने इन कंटेनमेंट क्षेत्रों में अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोविड-19 का कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर दो अगस्त की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमाण्डर एवं एसडीएम तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किये गये हैं। इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर 18 जुलाई को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया था।