मoप्रo। जन भारत संदेश भोपाल- 28-अगस्त 2020
संपादक विवेक कुमार मिश्रा
मoप्रo!! कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रदेश सचिव आशीष तिवारी जी ने भाजपा सरकार से मांग की है कि प्रदेश में नष्ट हुई खरीफ की फसलों जैसे ( सोयाबीन ,उड़द , मूंग आदि का तत्काल सर्वेक्षण करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए और जो प्रदेश मे यूरिया एवं अन्य खाद्य सामग्री में कालाबाजारी हो रही है उसको रोका जाए और किसानों को आर्थिक सहायता राशि भी सरकार की तरफ से दिया जाए जिससे वह कृषि की अच्छी उपज बाजार में उपलब्ध कराते रहें और श्री तिवारी ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इन मांगों को स्वीकार नहीं करती है तो कांग्रेस संगठन चुप नहीं बैठेगा और किसान भाइयों के साथ संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदेही प्रदेश सरकार की होगी!!!